नर्मदापुरम। पचमढ़ी में दो दिवसीय आत्म मंथन बैठक शुरू हो गई है. वंदे मातरम गीत गाकर बैठक की शुरुआत हुई. इससे पहले सीएम शिवराज ने अपनी दिनचर्या के मुताबिक सुबह योगासन किया और शांति प्रकृति को लेकर 2 ट्वीट किए. बैठक से पहले सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने पौधरोपण किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- "मैंने गुलमोहर का पौधा रोपित किया. यह पौधे प्रकृति का सौंदर्य ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि चिंतन बैठक की अनमोल स्मृतियों को संजोकर सदैव ताजा बनाए रखेंगे".
बैठक में लिये जाएंगे अहम निर्णय: पचमढ़ी में आयोजित दो दिवसीय बैठक में मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने और विकास योजनाओं तथा आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उनमें महिला सशक्तिकरण, रोजगार, लाॅ एंड ऑर्डर, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. मंत्रियों के प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. इसमें उनसे फीडबैक लिए जाएंगे.