होशंगाबाद। गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जो स्थिति निर्मित हुई वह दुभाग्यपूर्ण है. साथ ही हिंसा किसी भी प्रकार की हों, किसी के द्वारा की गई हों, किसी भी कारण से हों, वह निदनींय होती है. ये बात अलग है कि इसका मूलकारण क्या है. भारत एक शांति प्रिय देश है. हम सबको मिलजुलकर रहना चाहिए.
दिल्ली में हुई हिंसा दुभाग्यपूर्ण: मंत्री सुरेश पचौरी - Former Union Minister Suresh Pachauri
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि ये घटना दुभाग्यपूर्ण है. साथ ही हिंसा किसी भी प्रकार की हों, किसी के द्वारा की गई हों, किसी भी कारण से हों, वह निदनींय होती है.
दरअसल, मंत्री सुरेश पचौरी आज इटारसी पहुंचे, जहां उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. इस दौरान रामपुर गुर्रा से विशाल टैक्टर रैली भी निकाली गई, जो इटारसी पर जाकर समाप्त हुई. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित अन्य कांग्रेसी और किसान उपस्थित रहे.
सभा के दौरान मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीन काले कानून लाना चाहती है. इससे किसान अपने खेत में बंधुआ मजदूर हो जायेंगे. कल देश के इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस पर लाल किले से दो परेड निकाली गई. एक अंबानी और अडानी, तो दूसरी किसानों की टैक्टर परेड. भूरिया ने ये भी कहा कि कल की घटना तो ट्रेलर थी. अभी फिल्म बाकी है.