होशंगाबाद। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंगलवार को होशंगाबाद जिले की प्रवास पर रहे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने होशंगाबाद के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की.
सरकार कर रही आवश्यक प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की हेलीकॉप्टर एवं टैंकर वाहनों के माध्यम से सतत आपूर्ति के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मिलकर लड़ना है.
माइक्रो कंटेनमेंट जोन के दिए निर्देश
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कोरोना सर्वे किया जाए तथा होम आइसोलेट एवं संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर मेडिकल किट का वितरण किया जाए. मेडिकल किट वितरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम भी गठित की जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक संक्रमण वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं जाएं.