मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पचमढ़ी उत्सव 2019' का पीसी शर्मा ने किया शुभारंभ, 6 दिन तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - होशंगाबाद न्यूज

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में अब 6 दिन तक हर शाम कलाकारों की प्रस्तुति से गुलजार होगी. बुधवार को जनसंपर्क मंत्री ने 6 दिवसीय 'पचमढ़ी उत्सव 2019' का शुभारंभ किया.

minister PC Sharma inaugurates Pachmarhi Utsav 2019 in pachmarhi
'पचमढ़ी उत्सव 2019'

By

Published : Dec 25, 2019, 8:47 PM IST

होशंगाबाद। पचमढ़ी उत्सव 2019 का आगाज जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर शर्मा ने किया. 6 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, जो कि 25 से 30 दिसंबर तक होशंगाबाद पर्यटन परिषद एवं जिला प्रशासन होशंगाबाद के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को पीसी शर्मा ने राज्य सरकार के कार्यक्रमों में शामिल करने की घोषणा की है.

'पचमढ़ी उत्सव 2019' का आगाज


पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ कार्निवाल से किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ट्रैकिंग का भी आयोजन किया जाएगा. कवि सम्मेलन, सूफी गायन, गजल, लोक नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा. उत्सव के दौरान पर्यटक ट्रैकिंग, बाइक राईडिंग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून जैसी एडवेंचर प्रोग्राम को भी रखा गया है.

पचमढ़ी उत्सव में होंगे ये कार्यक्रम

  • 26 दिसंबर को शाम 6 बजे रॉकस्टार फिल्म के गीत कुन फाया कुन गीत से ख्याति प्राप्त कलाकार निजामी बंधुओं की प्रस्तुति.
  • 27 दिसंबर को शाम 6 बजे से हास्य कवि सम्मेलन में कवि संपत्त सरल और अन्य कवियों का कविता पाठ.
  • 28 दिसंबर को शाम 6 बजे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी और साथी कलाकारों का लाइव कॉन्सर्ट.
  • 29 दिसंबर को शाम 6 बजे संगीत नाटक एकडमी के कलाकारों द्वारा लोक नृत्यों की प्रस्तुति.
  • 30 दिसंबर को गजल गायिका पीनाज मसानी की प्रस्तुति.

सांकृतिक कार्यक्रमों के अलावा यूथ के लिए पचमढ़ी उत्सव के दौरान प्रतिदिन पर्यटकों के लिए विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा, इसमें मुख्य रूप से ट्रैकिंग इकोट्रायल, जिपलाइन, रॉक क्लाइम्बिंग, बाइक राईडिंग, हॉर्स राईडिंग, पैरासेलिंग सहित अन्य एक्टिविटी का आयोजन हर दिन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details