मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल, समीक्षा बैठक में हुए शामिल - Minister in charge Kamal Patel

प्रभारी मंत्री और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल होशंगाबाद दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा हैं.

होशंगाबाद दौरे पर मंत्री कमल पटेल
होशंगाबाद दौरे पर मंत्री कमल पटेल

By

Published : May 19, 2021, 6:01 AM IST

होशंगाबाद। जिले के प्रभारी मंत्री और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल होशंगाबाद दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा हैं. अभियान के तहत गठित सर्विलांस टीम के साथ वार्ड स्तर पर मोहल्ला एवं ग्राम स्तर पर समितियां गठित करें जिनके द्वारा घर - घर जाकर सर्दी, खांसी , बुखार के मरीजों को चिन्हित कर मेडिकल किट का वितरण करें.

होशंगाबाद दौरे पर मंत्री कमल पटेल

कृषि मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 30 मई तक कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन एकजुट होकर विशेष प्रयास करें. 5 माह का निशुल्क राशन का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले. कृषि मंत्री ने मंगलवार को होशंगाबाद जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड नियंत्रण , किल कोरोना अभियान, वैक्सीनेशन कार्यक्रम, खाद्यान्न वितरण कार्य की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में होशंगाबाद विधायक सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, माया नारोलिया, माधव दास अग्रवाल, सुधीर तिवारी उपस्थित रहे

वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाएं

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में प्रतिदिन लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण किया जाए. डोज बचने की दशा में पंजीकृत नागरिकों को वैक्सीन लगवाई जाए, बैठक में बताया गया कि अभी तक जिले में 1 लाख 46 हजार नागरिकों को वैक्सीन कि प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा दी गई है. कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में स्थित उपचार एवं जांच उपकरण सुचारू रहें.

गेहूं खरीदी की समीक्षा

कृषि मंत्री ने जिले में गेहूं उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि जिले में 8 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी के लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से अभी तक 78 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. जिले में 97 प्रतिशत परिवहन किया जा चुका है. खरीदी से कोई भी पंजीकृत किसान वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करें. शेष बचे सभी किसानों को एस एम एस भेजे जाकर उनकी खरीदी शीघ्र सुनिश्चित कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details