होशंगाबाद।इटारसी के रामपुर मरोड़ा की रेत खदान पर अवैध रेत उत्खनन पर कलेक्टर के निर्देश पर माइनिंग राजस्व और पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है. जिसमें अवैध रेत उत्खनन करने वाले 6 वाहन सहित 3 पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है.
अवैध रेत उत्खनन कर रहीं तीन पोकलेन मशीन और छह वाहन जब्त - माइनिंग राजस्व
होशंगाबाद के इटारसी में माइनिंग राजस्व और पुलिस विभाग ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए 6 वाहन सहित 3 पोकलेन मशीनों को जब्त किया है.
माइनिंग राजस्व और पुलिस विभाग ने बीती रात मरोड़ा रेत खदान पर छापामार कारवाई कर तीन पोकलेन सहित आधा दर्जन के करीब डंपरों को जब्त किया गया. माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि लंबे समय से यहां पर अवैध उत्खनन की जानकारी शासन को मिल रही थी. कलेक्टर के निर्देश पर बीती रात कार्रवाई की गई. जिसके बाद यहां पर अवैध उत्खनन कर रहे लोग वाहन छोड़कर लोग भाग खड़े हुए.
पोकलेन मशीन इटारसी सहित आसपास के क्षेत्र की बताई जा रही है. जो कि माफिया किराये से लेकर खदानों में चलवा रहे थे. वहीं इस खदान पर लंबे समय से अवैध उत्खनन और परिवहन खनिज माफियाओं के द्वारा किया जा रहा था. जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की छापामार कार्रवाई से रेतमाफियाओं में हड़कंप मच गया है.