होशंगाबाद। दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से दूध का व्यापार करने वाले ग्रामीणों को फायदा होगा. बता दें कि दूध शीत केंद्र पर दूध पहुंचाने वाले ग्रामीणों को प्रति लीटर 2 रूपए अधिक दाम मिलेगी.
दूध व्यापारियों के लिए खुशखबरी, दो रूपए बढ़े दाम - hoshangabad latest news
होशंगाबाद जिले में दूध के भाव बढ़ने से व्यापारियों ने खुशी की लहर है. बता दें कि दूध के दामों में 2 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है.
दूध व्यापारियों के लिए खुशखबरी
उल्लेखनीय है कि कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र से करीब 3000 लीटर दूध रोजाना सांची दूध संघ भोपाल को भेजा जाता है. यहां कई लोग दूध का व्यापार करते हैं, दूध के दामों बढ़ोतरी होने से दूध बेचने में खुशी की लहर है. कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र प्रभारी बीआर आठनेरे ने बताया कि 650 रुपए प्रति किलो फेट से बढ़ाकर 680 रुपए प्रति किलो फेट किया गया है.