मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल सांची दुग्ध संघ को क्षमता से अधिक दूध भेज रहा कीरतपुर दुग्ध संघ

होशंगाबाद के इटारसी से भोपाल सांची दूध केंद्र में जरूरत से ज्यादा दूध भेजने को लेकर किसानों और यहां के अधिकारियों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.

Kiratpur Milk Union
कीरतपुर दुग्ध संघ

By

Published : Feb 10, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:40 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी के कीरतपुर में दुग्ध शीत केंद्र से भोपाल सांची दूध केंद्र में क्षमता से ज्यादा दूध पहुंचाए जाने को लेकर यहां के कर्मचारी, अधिकारी और किसान खुश नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर दूध के बढ़ते दाम से किसानों में दूध के प्रति जागरूकता आई है. वहीं भोपाल दुग्ध संघ के दिए गए टारगेट से कई ऊपर इटारसी से दूध भोपाल भेजा जा रहा है.

कीरतपुर दुग्ध संघ


कीरतपुर शीत दुग्ध केंद्र के अनुसार 35 सौ लीटर हर दिन दूध का टारगेट दिया गया है. जिसे यहां के अधिकारी 4300 लीटर हर दिन भोपाल कलेक्शन करके दूध भेज रहे हैं. करीब 800 लीटर अतिरिक्त दूध भेजने से यहां के अधिकारियों का टारगेट तो पूरा हो ही गया है वहीं दूसरी ओर किसानों में पशु धन की बढ़ोतरी भी हुई है. जिसकी वजह से यहां पर प्रतिदिन भारी संख्या में दूध का कलेक्शन किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details