होशंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लगभग 10 मजदूर 10 दिनों में साढे पांच सौ किलोमीटर का सफर तय कर सोहागपुर पहुंचे. जहां नए बस स्टैंड पर इन पैदल मजदूरों को सोहागपुर के समाजसेवियों ने भोजन कराया. वहीं मजदूरों ने बताया की काम बंद होने के कारण उनके पैसे खत्म हो गए थे और प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई जिसके कारण वो पैदल ही अपने घर को जा रहे हैं.
महाराष्ट्र से यूपी जा रहे मजदूर पहुंचे सोहागपुर, समाजसेवियों ने कराया भोजन
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से प्रयागराज उत्तर प्रदेश पैदल जा रहे मजदूर होशंगाबाद के सोहागपुर पहुंचे. जिनको समाजसेवियों ने भोजन कराया.
महाराष्ट्र से यूपी जा रहे पैदल मजदूर पहुंचे सोहागपुर
ये मजदूर साढ़े 500 किलोमीटर का सफर तय कर सोहागपुर पहुंचे हैं, आगे भी 600 किलोमीटर का सफर तय करना बाकी है. मजदूरों ने लोगों से मांग की है कि उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए क्योंकि साढ़े 500 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उनकी हालत खराब हो गई है.