मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट - नर्मदा नदी का जलस्तर

जिले में एक बार फिर बारिश से लोगों का बुरा हाल हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है.

होशंगाबाद में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

By

Published : Aug 8, 2019, 9:33 AM IST

होशंगाबाद। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी भारी बारिश की चेतावनी जताते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बारिश का असर यातायात भी पर पड़ रहा है. नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके कारण गांवों का संपर्क शहरों से टूट गया है. बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.

जिले में अब तक129 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिसमें पचमढ़ी में सबसे अधिक 93 मिलीमीटर बारिश हुई है. नर्मदा नदी का जलस्तर 937.10 फीट पर पहुंच गया है, वहीं तवा नदी का जलस्तर 1,149 फीट पर है. बारिश से तवा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.इस साल अभी तक 1311.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो पिछली बार के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है. पिछली बार अभी तक 789 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details