होशंगाबाद। प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी और नागपुर के बीच मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन जल्दी ही चलाई जाएगी. होशंगाबाद के दौरे पर आए दिल्ली रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विसेज मेंबर अजित कुमार ने इसकी जानकारी दी.
यात्रियों को जल्दी मिलेगी मेमू ट्रेन की सौगात, इटारसी-नागपुर के बीच चलेगी ट्रेन - memu trains to start
जल्द ही यात्रियों को मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रेलवे पैसेंजर ट्रेनों के स्थान पर मेमू चलाने की योजना बना रहा है.
जल्दी मिलेगी मेमू ट्रेन की सौगात
दिल्ली रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विसेज मेंबर अजित कुमार ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से छोटे-छोटे स्टेशन के लोगों को लाभ मिलेगा. मेमू ट्रेन अप्रैल-मई के बीच इटारसी नागपुर के बीच चलाई जाएगी जिसका विधिवत परीक्षण भी कराया जा चुका है.
बड़े-बड़े महानगरों में लोकल ट्रेन का चलन हैं और जल्दी ही नागपुर और इटारसी के बीच यह ट्रेन चलाई जाएगी इसके अलावा भोपाल नागपुर के बीच भी इसे चलाने की योजना बनाई जाएगी.