होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातर व्यवसाय पूरी तरह से ठप हैं, ऐसे में इटारसी शहर के व्यापारियों ने नगर पालिका से लॉकडाउन अवधि और उसके बाद भी कोरोना काल में करीब छह माह का किराया माफ करने की मांग की है. संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए ये मांग की है.
प्रतिनिधियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में मार्च से अगस्त तक व्यापार और व्यापारी बुरी तरह प्रभावित रहे हैं. लॉकडाउन ने व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है, इस बीच व्यापार पूरे साल का 75 प्रतिशत होता है क्योंकि इन महीनों में शादी, त्योहार होते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों को बंद कर दिया गया, जिससे व्यापारी परेशान हैं.