मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका से छह माह का किराया माफ करने की मांग, CMO को सौंपा ज्ञापन

इटारसी शहर के व्यापारियों ने नगर पालिका से 6 माह का किराया माफ करने की मांग की है.

Memorandum submitted to CMO seeking to waive shop rent during Corona period
संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने दुकान किराया माफ करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 26, 2020, 11:37 AM IST

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातर व्यवसाय पूरी तरह से ठप हैं, ऐसे में इटारसी शहर के व्यापारियों ने नगर पालिका से लॉकडाउन अवधि और उसके बाद भी कोरोना काल में करीब छह माह का किराया माफ करने की मांग की है. संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए ये मांग की है.

प्रतिनिधियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में मार्च से अगस्त तक व्यापार और व्यापारी बुरी तरह प्रभावित रहे हैं. लॉकडाउन ने व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है, इस बीच व्यापार पूरे साल का 75 प्रतिशत होता है क्योंकि इन महीनों में शादी, त्योहार होते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों को बंद कर दिया गया, जिससे व्यापारी परेशान हैं.

व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि वो सालों से नगर पालिका परिषद की दुकानों के किरायेदार हैं. तथा समय-समय पर टैक्स-किराया जमा करते हैं, ऐसे में दुकानदारों को संकट की इस घड़ी में राहत प्रदान करने के लिए छह माह का किराया माफ किया जाए.

सयुंक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक ने बताया कि पूरा विश्व इस संकट से जूझ रहा है. इटारसी में भी करीब 1600 छोटे-बड़े व्यापारी हैं, जिन्हें लॉकडाउन अवधि से अभी तक दुकानें बंद रहने से लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके बाद किराया माफ करने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को टैक्स माफ कर राहत दिया है, उनका भी हक है, जिसके लिए ज्ञापन सौंपे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details