भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर बैठक - hoshangabad
होशंगाबाद में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निकाय चुनाव के संकल्प पत्र को लेकर भी सुझाव लिये गए.
होशंगाबाद। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहटें तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने रणनीति बनाकर जिलों में बैठकें करना शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में प्रदेश संचालन समिति के सदस्य और बैतूल के पूर्व भाजपा विधायक अल्केश आर्य ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा बनाए जाने वाले संकल्प पत्र को लेकर भी सुझाव मांगे गए. वहीं चुनाव की तैयारियों को लेकर अल्केश आर्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह तैयार है. छह सालोंं में केंद्र सरकार ने जो काम किए हैं उन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव में उतरेगी.