होशंगाबाद।भारतीय किसान संघ नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक इटारसी के सरस्वती शिशु मंदिर मालवीयगंज में संपन्न हुई. जिसमें भारतीय किसान संघ होशंगाबाद संभाग के तीनों जिलों होशंगाबाद, हरदा, बैतूल के संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
होशंगाबाद में हुई भारतीय किसान संघ की बैठक, संघ के हितों को पूरा करने का लिया संकल्प - Prabhakar Kelkar Hoshangabad
होशंगाबाद संभाग के तीनों जिले होशंगाबाद, हरदा और बैतूल में संघ पदाधिकारियों की उपस्थित में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई.
क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं प्रत्येक किसानों तक किसान संघ की रीति-नीति पहुंचाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान आवश्यक है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य लेकर 50 सदस्य बनाना है एवं हर गांव में पहुंचने का भी लक्ष्य लेना है. इसके अलावा ग्राम इकाई को मजबूत बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करना जरुरी है, क्योंकि ग्राम ईकाई ही संगठन की नीव होती है, इसलिए भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश नें 11 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है. और होशंगाबाद संभाग को लगभग एक लाख 25 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.