मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद कलेक्ट्रेट में हुई बैठक, कलेक्टर ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश - Hoshangabad News

सोमवार को होशंगाबाद कलेक्ट्रेट में बैठक हुई. जिसमें कलेक्टर धनंजय सिंह ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Hoshangabad Collectorate
होशंगाबाद कलेक्ट्रेट

By

Published : Jan 19, 2021, 1:50 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 2:23 AM IST

होशंगाबाद।सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जीपी माली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. कलेक्टर धनंजय सिंह को होशंगाबाद में अवैध कॉलोनी निर्माण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी. सोमवार को कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर धनंजय सिंह ने 20 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों की जानकारियां लीं. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार में नियोजित करने के लिए बेहतर प्रयास करने के निर्देश रोजगार सृजन से जुड़े विभागों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए. उन्होंने बड़ी कंपनियों ,पर्यटन एवं अन्य संबंधित कार्यों में रोजगार के नियोजन के लिए रोजगार मेले में स्टॉल लगाए जाने एवं युवाओं की काउंसलिंग के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोजगार मेले की तैयारियों में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र होशंगाबाद को नोटिस देने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए.

Last Updated : Jan 19, 2021, 2:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details