होशंगाबाद। रेलवे कर्मचारियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए प्रतियोगिता के सफलतम आठवें दिन में आज पहला मैच और प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच हरदा नाइट्रोजन और हंड्रेड डायल मॉर्निंग के बीच खेला गया. जहां हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की.
प्रतियोगिता के 3 क्वार्टर फाइनल मैच कल संपन्न हुए थे, जिसमें कोरोना फाइटर्स इटारसी, गुरुकुल होशंगाबाद और रेलवे बॉयज मास्क इलेवन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं आज का दूसरा मैच यंग कोरोना वॉरियर्स और एनएफसी इम्यून क्लब के मध्य तीसरे स्थान के लिए खेला जाएगा.