होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार 65 दिनों से लॉकडाउन जारी है. यहां का बाजार 26 मई यानि मंगलवार से खुलेगा, कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति अब भी नहीं दी गई है, लेकिन किराना, कपड़ा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य दुकानें बाजार में खुल जाएंगी.
दुकान खोलने के लिए भी प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी है. व्यापारियों को अपनी दुकान के सामने पांच-पांच फुट की दूरी पर गोले बनाने होंगे. दुकान में एक साथ पांच ग्राहक से अधिक नहीं एकत्र होने देंगे. यह जिम्मेदारी दुकानदार की रहेगी, पालन नहीं होने पर वैधानिक कार्रवाई भी दुकान या संस्थान संचालक पर की जाएगी.
जिले में बाजार फिर से शुरू होने वाला है. प्रशासन ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति दी है. वहीं शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा. नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए मुनादी भी कराई गई है. विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने दुकानदारों और आमजन से अपील की है कि, प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए जरूरत की चीजें ही खरीदें और कोरोना वारयस से बचाव संबंधी सभी सुझावों पर अमल करें, जिससे जिले में आगे भी कोरोना के संकट से बचाया जा सकें.