होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी से होकर मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गये हैं. रेलवे ने यह कदम मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश को ध्यान रखते हुए उठाया है. इससे कई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
मुबंई में भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द, इटारसी जंक्शन से बदले गए कई गाड़ियों के रूट - Madhya Pradesh News
मुंबई में जारी मूसलाधार बारिश से इटारसी जंक्शन से गुजरकर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![मुबंई में भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द, इटारसी जंक्शन से बदले गए कई गाड़ियों के रूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4043490-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
Many trains canceled from Itarsi
ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई परेशानी
वहीं हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल को इटारसी तक ही चलाया जा रहा है. ऐसे में रेलवे को कई यात्रियों को पैसा रिफंड करना पड़ा. साथ ही कम दूरी के यात्रियों को अन्य ट्रेनों से रवाना किया जा रहा है.
यात्री ने बताया कि वह मंगला एक्सप्रेस से सफर कर रहा था, लेकिन मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण इटारसी जंक्शन से मंगला एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया.