होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना वायरस को लेकर जहां कई कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है, वहीं शहर में मास्क नहीं मिलने से लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं.
इटारसी में होने वाले कई कार्यक्रम रद्द कोरोना वायरस को लेकर जहां देश भर में अलर्ट है, वहीं इटारसी में कल 18 मार्च को होने वाले आयुध निर्माण के स्थापना दिवस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है. मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 18 मार्च से 24 मार्च तक के सिंधी समाज के चेती चांद महोत्सव भी स्थगित कर दिया गया है.
इसके अलावा अखिल भारतीय यादव महासभा का होशंगाबाद में 21 और 22 मार्च को होने वाला दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है, जिसमें प्रदेश के हजारों लोग शामिल होने वाले थे. अब ये आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाना प्रस्तावित किया गया है
मध्य प्रदेश सिंचाई विभाग स्पोर्ट्स क्लब भोपाल के तत्वाधान में होशंगाबाद क्षेत्र की 30वीं अंतरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 16 मार्च से श्रीमंत राजमाता सिंधिया खेल परिसर इटारसी में सम्पन्न होनी थी. परंतु कोरोना वायरस के चलते राज्य शासन से आए आदेश के बाद स्थगित कर दी गई हैं.