होशंगाबाद।इटारसी रेलवे जंक्शन पर गुरूवार को हर घंटे स्टेशन पर चहल पहल दिखाई दी. जहां सुबह 11 से शाम 7 बजे के बीच श्रमिकों की कई विशेष ट्रेनें गुजरीं. स्टेशन पर सभी ट्रेनों के मजदूरों को खाने के पैकेट और पानी बोतल दिए गए. खास बात यह है कि इन मजदूरों का टिकट राज्य सरकारों ने दिया. 42 दिन लॉकडाउन में फंसे इन मजदूरों के चेहरे पर घर जाने की खुशी देखी गई.
इटारसी से गुजरीं कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, मजदूरों के चेहरों पर दिखी घर लौटने की खुशी - lockdown 3.0
होशंगाबाद के इटारसी रेलवे जंक्शन पर गुरूवार को कई मजदूरों की विशेष ट्रेनें गुजरीं. ये सभी सिर्फ 5 मिनट के लिए रूकी थीं. वहीं इस दौरान मजदूरों को स्टेशन पर उतरने नहीं दिया गया.
स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेनें केवल 5 मिनट रूकीं, ड्राइवर, गार्ड बदले और आगे निकल गईं. किसी भी श्रमिक को प्लेटफॉर्म पर उतरने नहीं दिया गया. रेलवे और आरपीएफ स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखा. इटारसी से निकली ट्रेनों में दानापुर से बेंगलुरू, जयपुर से बेंगलुरु, बरोनी से सूरत, नेलूर से बरोनी, चिटूर से सहर्सा, लीगांपल्ली से देहरादून, कृष्णा विजयवाड़ा से बरोनी, नींन्द्वलू से दरभंगा, घाटकेसर से छपरा, सूरत से प्रयागराज आदि शामिल हैं.