होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव में होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर नरसिंहपुर का दबदबा कायम होता दिख रहा है. इस बार भी होशंगाबाद से केवल एक प्रत्याशी ने ही नामांकन जमा किया है. लोकसभा चुनाव का नामांकन भरने में सिर्फ 2 दिन बचे हुए हैं. जिसमें भी एक शासकीय छुट्टी महावीर जयंती के होने के चलते 1 दिन बचा है.
होशंगाबाद क्षेत्र की दावेदारी दिख रही कमजोर, कुल 8 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशी नरसिंहपुर के - महावीर जयंती
लोकसभा चुनाव में होशंगाबाद जिले से अभी तक एक ही प्रत्याशी ने नामांकन जमा किया है. वहीं फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ एक ही दिन बचा है. होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर नरसिंहपुर की ही दावेदारी ज्यादा दिख रही है.
![होशंगाबाद क्षेत्र की दावेदारी दिख रही कमजोर, कुल 8 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशी नरसिंहपुर के](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3026430-thumbnail-3x2-hosangabad.jpg)
अभी तक केवल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फॉर्म भरा है. वहीं 17 लोग फॉर्म खरीदकर ले जा चुके हैं. नरसिंहपुर-होशंगाबाद संसदीय सीट पर देश के पांचवें और प्रदेश के दूसरे चरण में 6 मई को मतदान होना है. इस बार होशंगाबाद जिले से केवल एक प्रत्याशी ने ही नामांकन फॉर्म जमा किया है.
वहीं 7 प्रत्याशी नरसिंहपुर के ही मूल निवासी हैं. होशंगाबाद से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी जो कि होशंगाबाद जिले के वनखेड़ी तहसील से आते हैं, उनके अलावा सभी प्रत्याशी नरसिंहपुर जिले के मूल निवासी हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय में अभी तक 17 लोगों ने नामांकन फॉर्म की रसीद कटवाकर इसे खरीद चुके हैं, लेकिन फॉर्म जमा करने को बस एक दिन ही बचा है. महावीर जयंती का अवकाश होने के चलते आज ये फॉर्म नहीं भर पाएंगे. अभी तक केवल 8 लोगों ने ही फॉर्म जमा किया है.