होशंगाबाद। कहते हैं कि जब हौसले बुलंद हो तो सारी परेशानियां छोटी पड़ जाती हैं. ऐसा ही कारनामा जिले की सिवनी मालवा तहसील के रहने वाले मनीष रघुवंशी ने सिविल जज परीक्षा पास करके किया है. मनीष रघुवंशी एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है.
मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का बना सिविल जज - civil judge in hoshangabad
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के रहने वाले मनीष रघुवंशी ने सिविल जज परीक्षा पास कर ली है. मनीष मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं.
मनीष रघुवंशी परिवार के साथ
मनीष रघुवंशी की स्कूली पढ़ाई शासकीय स्कूल से हुई है. वाबजूद इसके उन्होंने सभी कठिनाइयों को पार करते हुए सिविल जज की परीक्षा पास कर ली. मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया. उन्होंने कहा परीक्षा में सफल होने के लिए मैंने लगातार मेहनत की है. जिसके चलते आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा.मनीष का सिविल जज परीक्षा में तीसरा अटेम्प्ट था.