मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का बना सिविल जज

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के रहने वाले मनीष रघुवंशी ने सिविल जज परीक्षा पास कर ली है. मनीष मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं.

मनीष रघुवंशी परिवार के साथ

By

Published : Aug 28, 2019, 12:03 AM IST

होशंगाबाद। कहते हैं कि जब हौसले बुलंद हो तो सारी परेशानियां छोटी पड़ जाती हैं. ऐसा ही कारनामा जिले की सिवनी मालवा तहसील के रहने वाले मनीष रघुवंशी ने सिविल जज परीक्षा पास करके किया है. मनीष रघुवंशी एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है.

हौसले की उड़ान, मध्यम वर्गीय लड़का बना सिविल जज

मनीष रघुवंशी की स्कूली पढ़ाई शासकीय स्कूल से हुई है. वाबजूद इसके उन्होंने सभी कठिनाइयों को पार करते हुए सिविल जज की परीक्षा पास कर ली. मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया. उन्होंने कहा परीक्षा में सफल होने के लिए मैंने लगातार मेहनत की है. जिसके चलते आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा.मनीष का सिविल जज परीक्षा में तीसरा अटेम्प्ट था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details