होशंगाबाद।जिले के इटारसी में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चिंता की बात ये है कि अब मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलने लगे हैं. ताजा मामला मलोथर गांव से आया है. जहां एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसका उपचार हमीदिया अस्पताल भोपाल में चल रहा है.
गांव तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, मलोथर गांव की एक महिला कोरोना पॉजिटिव - Corona reached village
होशंगाबाद जिले के मलोथर गांव में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसका उपचार हमीदिया अस्पताल भोपाल में चल रहा है.
एसडीएम इटारसी सतीश राय ने बताया कि महिला को करीब चार-पांच दिन इटारसी में भी भर्ती रखा गया था, उसे सांस और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. महिला की कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं निकली है. ऐसे में गांव तक कोरोना कैसे पहुंच गया. इसका पता लगने मे लगा हुआ है.
इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इटारसी के 33 और मलोथर की एक मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 34 हो गयी है. हालांकि 3 लोगों के सैंपल भोपाल में ही लिये जाने के चलते आधिकारिक रूप से इस आंकड़े को 30 ही बता रहा है. फिलहाल पीड़ित के परिवार जनों का भी सैंपल लिया गया है. वहीं गांव के एक निश्चित मोहल्ले को सील कर दिया है. जिससे अब कुल कंटेनमेंट क्षेत्र 8 हो गये हैं.