नर्मदापुरम।महनागरी एक्सप्रेस मुंबई से 11 घंटे देरी से रात 11.13 बजे इटारसी जंक्शन पर आई. ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री भी काफी परेशान दिखे. जंक्शन के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के इटारसी आने पर ऑटोमेटिक प्रेशर ड्रॉप होने के कारण की तकनीकी जांच की गई. इसकी रिपोर्ट ऊपर अधिकारियों को भेजेंगे. मुंबई के सीएसटी स्टेशन से 22177 महानगरी एक्सप्रेस रात 12.10 बजे सही समय पर रवाना हुई थी. मनमाड़ से नंदगांव, चालीसगांव, पचौरा, जलगांव तक एक घंटे देरी से चल रही थी. भुसावल और बुरहानपुर में 45-50 मिनट लेट थी. रविवार सुबह 10:15 बजे महानगरी एक्सप्रेस खंडवा स्टेशन पर 23 मिनट देरी से आई.
खंडवा के बाद आई खराबी :खंडवा से रवाना होने के बाद तकनीकी खराबी आने से ट्रेन बार-बार रुकने लगी. इस वजह से सिर्फ 78 किमी दूर हरदा तक आने में 5.30 घंटे लग गए. दोपहर 3:45 बजे ट्रेन को हरदा में रोक कर पावर (इंजन) चेंज किया गया. यहां गाड़ी 45 मिनट तक खड़ी रही. लोको पावर चेंज करने के बाद भी गाड़ी 45-50 किमी की स्पीड पर आते ही अपने आप प्रेशर ड्रॉप होने के कारण रुक रही थी. 11 घंटे से ज्यादा लेट हुई तो कई लोगों को रद्द करनी पड़ी. काफी यात्री निराश दिखे.