मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव, स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण - सर्वे करा मतदाता सूची में जोड़ेंगें थर्ड जेंडर

होशंगाबाद के दौरे पर पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में थर्ड जेंडर के मतदाताओं को जोड़ने की बात कही. होशंगाबाद दौर पर मध्यप्रदेश चुनाव कमिश्नर वीएल कांताराव पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा के लिए निर्देश दिए.

होशंगाबाद पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Nov 14, 2019, 10:05 PM IST

होशंगाबाद।मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव होशंगाबाद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम और वेयर हाऊस की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

होशंगाबाद पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी


वीएल कांताराव ने बताया कि चुनाव के लिए EVM और स्ट्रांग रूम की जांच का काम किया जा रहा है. साथ ही नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम भी शुरू किया गया है. जिसके लिए BLO घर- घर जाकर जांच कर रहे हैं. वहीं इस सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा. मध्यप्रदेश की सत्यापन सूची का काम 96 प्रतिशत पूरा हो चुका है. जिसमें होशंगाबाद में 98 प्रतिशत काम किया जा चुका है.


थर्ड जेंडर को जोड़ने करेंगे सर्वे

मतदाता सूची में थर्ड जेंडर को अलग से जोड़ा जाना है, ज्यादा संख्या होने के बाद भी कुछ ही थर्ड जेंडर के मतदाताओं के मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. इस पर वीएल कांताराव ने कहा कि वो इस बार सर्वे करवा कर ज्यादा से ज्यादा थर्ड जेंडर को जोड़ने की कोशिश करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details