यहां नौ दिन मां सरस्वती की होती है पूजा अर्चना, बाद में स्कूल को दान कर दी जाती है मूर्ति - इटारसी खबर
जिले के इटारसी में पिछले 4 सालों से एक समिति मां सरस्वती की स्थापना करती है.जिसके बाद प्रतिमा को किसी भी एक स्कूल में दान कर दी जाती है.
मां सरस्वती की स्थापना
होशंगाबाद। जिले के इटारसी में सांस्कृति मंडल द्वारा पिछले 4 सालों से मां सरस्वती की स्थापना की जा रही है.खास बात यह है कि संस्था इस प्रतिमा को विसर्जन ना करके इस ग्रामीण स्कूलों में दान कर देती है.
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:11 AM IST