मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां नौ दिन मां सरस्वती की होती है पूजा अर्चना, बाद में स्कूल को दान कर दी जाती है मूर्ति

जिले के इटारसी में पिछले 4 सालों से एक समिति मां सरस्वती की स्थापना करती है.जिसके बाद प्रतिमा को किसी भी एक स्कूल में दान कर दी जाती है.

मां सरस्वती की स्थापना

By

Published : Oct 6, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:11 AM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में सांस्कृति मंडल द्वारा पिछले 4 सालों से मां सरस्वती की स्थापना की जा रही है.खास बात यह है कि संस्था इस प्रतिमा को विसर्जन ना करके इस ग्रामीण स्कूलों में दान कर देती है.

मां सरस्वती की स्थापना
संस्था का मनाना है कि इससे स्कूल के छात्र ज्ञान की देवी सरस्वती जी की आराधना करना सीखेंगे. इसी उद्देश्य को लेकर निरंतर 3 वर्षों से मां सरस्वती की 9 दिन तक सांस्कृतिक मंडल इटारसी द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने के उपरांत समिति द्वारा एक स्कूल का चयन का उन्हें दान दे दी जाती है समिति के सदस्यों ने का कहना है कि पहले साल सरकारी स्कूल, जुझारपुर दूसरे साल आदिवासी विद्यालय केसला , तीसरे साल आदिवासी शासकीय स्कूल भड़कदा और इस वर्ष सरकारी स्कूल सहेली को दान दी जाएगी.
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details