होशंगाबाद। इटारसी शहर से 15 किलोमीटर दूर भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध शिवालय तिलक सिंदूर है. इसका पौराणिक और धार्मिक महत्व है. यह एकमात्र शिवलिंग है यहां पर भोलेनाथ का सिंदूर चढ़ाया जाता है इसलिए ये मंदिर तिलकसिंदूर मंदिर के नाम से मशहूर है.
दरअसल इस मंदिर का संबंध गौड़ जनजाति से है और आदिवासी पूजा अर्चना के दौरान सिंदूर का उपयोग करते हैं. बताया जाता हैं कि सतपुड़ा की पहाड़ियों पर पचमढ़ी से टिमरनी के बीच गौंड़ राजाओं का राज्य था. इन राजाओं ने ही तिलक सिंदूर में शिवालय की स्थापना की थी. तिलक सिंदूर में साधना कर रहे लाल बाबा ने बताया कि तिलकसिंदूर में पहाड़ी पर शिवालय है और सामने हंसगंगा नदी है. हंसगंगा नदी के पार श्मशान है. इस श्मशान में आसपास बसे करीब 15 गांवों के लोग दाह संस्कार करते हैं. शिवालय के आसपास श्मशान होना एक खास महत्व रखता है.