होशंगाबाद। पर्यटन को बढ़वा देने के लिए 25 से 30 दिसंबर तक पचमढ़ी उत्सव 2019 मनाया जाएगा. जिसके लिए एमपी टूरिज्म ने बैनर और वेबसाइट लॉन्च की है. पचमढ़ी उत्सव की ओपनिंग और एंडिंग सेना के बैंड की मधुर धुनों से की जाएगी. पिछली बार की अपेक्षा इस बार बिल्कुल अलग कार्यक्रम होगा. इस बार निजाम बन्धु सूफियाना अंदाज में समा बांधेगे तो वहीं इंडियन आइडल के कलाकार अंकित तिवारी, कनिष्का चौधरी, स्टेज परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही इसमें कई तरह के ट्रैकिंग और साइकिलिंग जैसे कंपटीशन भी रखे जाएंगे.
25 से 30 दिसंबर तक चलेगा पचमढ़ी उत्सव, एमपी टूरिज्म ने शुरू की वेबसाइट
एमपी टूरिज्म 25 से 30 दिसंबर तक पचमढ़ी उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है. इस उत्सव के प्रचार के लिए बैनर लोगो और वेबसाइट भी लॉन्च कर दिया है.
पचमढ़ी उत्सव 2019
पचमढ़ी उत्सव को प्रशासन पूरी तरह से रॉकिंग और यूथ के आधार पर तैयार कर रहा है. इसे नेशनल लेवल पर ले जाने के लिए उत्सव का वेबसाइट, लोगों और पोस्टर जारी कर उसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है. पचमढ़ी उत्सव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस उत्सव के शुभारंभ में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने की संभावना है. साथ ही पचमढ़ी में सिंगल यूज प्लास्टिक को भी प्रतिबंधित रखा जायेगा.
लाखों पर्यटक पहुंचते हैं पचमढ़ी
हिल स्टेशन पचमढ़ी में सर्दी का लुफ्त उठाने के लिए क्रिसमस से नये साल तक दिसंबर के महीने में देश-विदेश से लाखों पर्यटक परिवार सहित यहां समय बिताने के लिए आते हैं. ऐसे में इस साल आने वाले पर्यटकों के लिए पचमढ़ी उत्सव खास बताया जा रहा है.