होशंगाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर कुमार की कोर्ट में चर्चित रमेश परिहार हत्याकांड में सजा सुनाते हुए आरोपी को उम्र कैद सजा सुनाई है. वहीं अन्य आरोपी जो मुख्य आरोपी का बेटा है, नाबालिग होने के चलते उसका मामला बाल न्यायालय में विचाराधीन है.
सरकारी वकील शैलेंद्र कुमार गौड़ के मुताबिक आरोपी मकरम की पत्नी संगीता ठाकुर के मृतक रमेश परिहार के घर पर खाना बनाने का काम करती थी. आरोपी मकरम को शक था कि पत्नी का रमेश से अवैध संबंध है. जिसके चलते पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था.