होशंगाबाद। मानसून आने के साथ ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होने लगी है. वहीं कई जगहों पर बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त भी कर रखा है. ऐसा ही हुआ इटारसी में, जब लंबे समय से मानसून का इंतजार कर रहे इटारसी में बादल बरसे तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नया गांव की नदी उफान पर आने से रास्ता बंद हो गया, जिससे कई गांवों का संपर्क इटारसी से कट गए. वहीं इटारसी जीआरपी कॉलोनी में पानी भर गया.
इटारसी में जमकर बरसे बदरा, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
मानसून का इंतजार कर रहे इटारसी में जब बदरा बरसे तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नया गांव की नदी उफान पर आने से रास्ता बंद हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
आफत की बारिश
रात से रूक रूक हो रही बारिश ने शहर सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्र में मुश्किल बढ़ा दी है. नयागांव की नदी उफान पर होने के चलते कई गांव का संपर्क शहर से टूट गया. वहीं नाली की साफ-सफाइ न होने से जीआरपी क्वाटर्स में भी पानी भर गया, जिससे वहां रह रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.