मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: तवानगर में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल - Hoshangabad news

होशंगाबाद जिले के इटारसी में तवानगर जंगल में रहवासियों द्वारा तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है जिसकी वजह से लोगों में भय का माहौल है.

Hoshangabad news
Hoshangabad news

By

Published : Jul 18, 2020, 3:36 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के तवानगर जंगल से रहवासी क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है. तवानगर में आसपास जंगली जानवरों का मूवमेंट काफी दिनों से बढ़ गया है. हाल ही में यहां के प्रवेश द्वार यानी नाका के पास एक तेंदुआ देखा गया है, हालांकि सतपुड़ा के जंगलों में तेंदुआ का होना आम बात है. लेकिन यह आबादी के इतना निकट आएगा तो इंसान और मवेशियों के लिए खतरा बना रहेगा. वन विभाग को इसे जंगल के भीतर भेजने के इंतजाम करने होंगे. अभी कुछ दिन पहले यहां के पुलिस स्टेशन में भी रीछ का मूवमेंट देखा गया और पिछले वर्ष इसी रोड पर नाका से कुछ दूरी पर बाघ दिखा था.

तवानगर के लोगों की मानें तो तेंदुआ रात करीब 11 बजे नाका के निकट लगे ट्रांसफार्मर के पास दिखाई दिया. पहले तवानगर थाने के करीब भी तेंदुआ और थाना परिसर में रीछ देखा जा चुका है. तेंदुआ की मौजूदगी से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है, लकड़ी बेचने वालों के मुताबिक यह तेंदुआ अक्सर चौरासी बाबा के जंगल की तरफ से आता देखा गया है और उन्होंने इसे कई बार पहले भी देखा है. आबादी के निकट तेंदुआ की मौजूदगी से यहां के लोगों को चिंता के साथ डर भी सता रहा है.

वहीं जयदीप शर्मा रेंजर ने बताया कि तेंदुए के बारे में मेरे पास भी सूचना आई है, मैंने नाकेदार से भी बात की है लेकिन उनको भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं है. हम जानकारी जुटा रहे हैं, अगर ऐसा है तो निश्चित तौर पर हम कैमरा लगवाकर एसटीआर की मदद से उसे पिंजरे में लाकर जंगल के भीतर पहुंचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details