होशंगाबाद। सोहागपुर के सैनी गांव में तीन दिन बीत जाने के बाद भी तेंदुए का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
तीन दिन बाद भी नहीं हो सका तेंदुए का रेस्क्यू, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सोहागपुर के सैनी गांव में तीन दिन पहले दिखे तेंदुए का अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग के अधिकारी तेंदुए के दूसरी जगह जाने की आशंका जता रहे हैं.
दरअसल, सोहागपुर ब्लाक के सैनी और पाला देवरी गांव के बीच स्थित फॉर्म हाउस के पास 3 दिन पहले एक तेंदुआ देखा गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने सेमरी हरचंद पुलिस चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने वन विभाग को सूचित किया. लेकिन वन विभाग अभी तक तेंदुए को पकड़ने मे नाकाम रहा है.
वहीं वन विभाग एसडीओ का कहना है कि, हमने पूरा क्षेत्र सर्च कर लिया है, साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद भी ली गई. लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आ रहा है. जिससे उसके दूसरी जगह चले जाने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि इतनी समय तेंदुआ एक जगह नहीं रुकता.