मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान गांव में पहुंचा तेंदुआ, खौफ में ग्रामीण

होशंगााबाद के सोहागपुर में एक तेंदुआ पहुंच गया है, जिसकी वजह से ग्रामीण डरे हुए हैं. फिलहाल वन विभाग का अमला तेंदुए की तलाश कर रहा है.

leopard in saini village
तेंदुए की दहशत

By

Published : Apr 23, 2020, 11:52 AM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर के सैनी गांव में लॉकडाउन के दौरान एक तेंदुआ गांव में पहुंच गया, जिसकी वजह से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक आज यानि गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे सेमरी हरचंद के पास सैनी गांव में मेहरा फॉर्म हाउस के पास ग्रामीणों ने एक तेंदुए को खेत में चहलकदमी करते देखा. ग्रामीणों की जानकारी पर वन विभाग का अमला गांव पहुंच गया है और तेंदुए की तलाश में जुटा हुआ है.

तेंदुए की दहशत

जानकारी के मुताबिक, जब तेंदुआ खेत में चहलकदमी कर रहा था, उसे देख कुछ कुत्ते भी उसके पीछे भागे. जिसकी वजह से वह रोड के नीचे बनी एक पुलिया में घुसकर बैठ गया. जैसे ही ये जानकारी ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को दी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिया को दोनों तरफ से बंद कर दिया, लेकिन लोगों के शोर से वह पुलिया से निकलकर भाग गया. फिलहाल वन विभाग का अमला गांव में तेंदुए की तलाश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details