मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए ने किया पशुओं पर हमला, दहशत में किसान - Leopard attacked animals

होशंगाबाद में ग्रामीण तेंदुए की दहशत के बीच जी रहे हैं, जहां तेंदुए ने एक बछड़े को घायल कर दिया.

leopard-attacked-animals
तेंदुए ने किया पशुओं पर हमला

By

Published : Dec 18, 2019, 6:47 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 7:20 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा तहसील के ग्राम मकोडिया में तेंदुए की दस्तक से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत के बीच जी रहे हैं, जहां तेंदुए ने एक पशु को घायल कर दिया. वही ग्रामीणों ने बताया की तेंदुए ने हमला कर एक बछड़े को घायल भी किया है.

तेंदुए ने किया पशुओं पर हमला


बता दें कि खेत में तेंदुए के पगमार्क भी देखे गये है जिससे क्षेत्र में तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और हालात ये है कि ग्रामीण जंगल की ओर जाने से भी कतरा रहे हैं. वही ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव के द्वारा अमले को ग्राम मकोडिया रवाना कर दिया गया है.


वही वन परिक्षेत्र बनापुरा रेंजर ने बताया की, पगचिन्ह देखकर लग रहा है की, तेंदुआ ही है और उसी ने बछड़े को भी घायल किया गया है. उनका कहना है कि ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है की रात के समय जंगल की और ना जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगायी है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details