होशंगाबाद। नई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट और फायरिंग करने के विरोध में अभिभाषक संघ के बैनर तले इटारसी के वकीलों ने कामकाज बंद कर दिया. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की. वकीलों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
इटारसी के वकीलों ने तीस हजारी कोर्ट मामले में किया विरोध प्रदर्शन - वकील
नई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई मारपीट के विरोध में अभिभाषक संघ के बैनर तले इटारसी के वकीलों ने कामकाज बंद कर दिया.वहीं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. वकीलों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
वकीलों का तीस हजारी कोर्ट मामले में विरोध प्रदर्शन
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अरविंद गोयल ने बताया कि तीस हजारी कोर्ट में पुलिस ने वकीलों के साथ मारपीट और फायरिंग की, जिसमें कई वकील घायल हो गए. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही गोवा की राजपाल किरण बेदी द्वारा वकीलों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किए जाने पर निंदा करते हुए किरण बेदी को राज्यपाल पद से हटाए जाने की मांग की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया.
Last Updated : Nov 8, 2019, 9:26 PM IST