होशंगाबाद।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान देश को आत्मनिर्भर का पाठ पढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देसी वस्तुओं के इस्तेमाल पर बढ़ावा देने की बात कही है. पीएम का मानना है कि, लोकल वस्तु केवल हमारी जरूरत ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. इसके लिए हर व्यक्ति को अपने लोकल के लिए वोकल बनने की आवश्यकता है. कोरोना महामारी के बीच लोकल मार्केट को खड़ा करने सहित लोकल सामान का उपयोग करने की लगातार अपील की जा रही है. इसी के तहत 'लोकल के लिए वोकल' का नारा दिया गया है, जिसका असर अब त्योहारी सीजन में भी दिखने लगा है. जाहिर है कि, हर बार दिवाली पर चीनी समान बाजारों में बिका करता था, जो अब नजर नहीं आ रहा है.
आओ मिट्टी के दिए जलाएं, अपना ही नहीं, औरों के घर में भी उजियारा फैलाएं - लॉकडाउन की वजह से
कोरोना महामारी के दौर में पीएम मोदी ने 'लोकल के लिए वोकल' को संबोधित करते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की है, जिसका असर अब दीपावली के पर्व पर भी देखने को मिल रहा है, जहां बाजारों में विदेशी पटाखों की जगह, देसी पटाखों की मांग खूब की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर.
हर बार घरों की साज-सज्जा करने के लिए दिपावाली पर्व पर चाइनीज आइटम उपयोग किए जाते थे, लेकिन इस साल बाजारों में इन आइटम्स की जगह देसी मिट्टी के बने आइटम ही पहुंच रहे हैं. लोकल लेवल पर मिट्टी से बने आइटम की मांग भी बाजारों में खूब देखने को मिल रही है, जिसमें मिट्टी के झूमर, दीपक सहित सजावट के अन्य सामान बाजारों में बिक रहे हैं.
करवाचौथ व्रत के सामानों में भी दिखा लोकल आइटम
दिपावाली त्योहार से पहले करवाचौथ पर्व आने वाला है, जिसको लेकर पूजन सहित शृंगार के समान अब लोकल लेवल पर बाजारों में मिलने लगे हैं. पूजन में उपयोग होने वाले करबा सहित कलश बाजारों में बिक रहे हैं.