नर्मदापुरम। इटारसी में दो दिवसीय शिविर में पहुंचे कांग्रेस सेवादल के यंग ब्रिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने आरएसएस को भी जमकर आड़े हाथों लेते हुए ने कहा कि, आरएसएस सबसे बड़ा गद्दार संगठन है, जोकि भारत के संविधान, झंडा और राष्ट्रगान को नहीं मानता.(lalji desai comments on rss)
सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने RSS को बताया गद्दार संगठन, कहा- सावरकर ने किया देश को बांटने का काम - lalji desai in hoshangabad
इटारसी में दो दिवसीय शिविर में पहुंचे कांग्रेस सेवादल के यंग ब्रिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने आरएसएस को भी जमकर आड़े हाथों लेते हुए ने कहा कि, आरएसएस सबसे बड़ा गद्दार संगठन है, जोकि भारत के संविधान, झंडा और राष्ट्रगान को नहीं मानता.(lalji desai comments on rss)
सावरकर ने ही देश को बांटा: इटारसी में मंगलवार को आयोजित हुए मध्यप्रदेश के पहले सेवादल के शिविर के समापन समारोह में लालजी देसाई मुख्य अतिथि के रूप में शामुल हुए थे. देसाई ने कहा कि देश के टुकड़े करने का अगर सबसे पहले किसी के दिमाग में जहर घुसा था तो वह था सावरकर का. देसाई ने कहा यह भी कहा कि सावरकर ने इस देश को टुकड़े करने के लिए 1937 में हिंदू महासभा अहमदाबाद में यह प्रस्ताव भी रखा था. उन्होंने कहा कि, सावरकर ने ही देश को बांटा है, जब मैंने ये बात गुजरात में कही, तो मेरे विरोध में पुतले जलाए गए. मैं आज भी कहता हूं कि सावरकर अग्रेजों के चाटूकार थे.
इसलिए शुरू हुआ यंग ब्रिग्रेड:प्रशिक्षण शिविर में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशिक्षण में आए सभी सेवादल के पदाधिकारियों से कहा कि, गली मोहल्ले और मंचों से आरएसएस के खिलाफ बोलना और लोगों को बताना होगा. देसाई ने यह भी कहा कि, कोई भी संस्था युवाओं की सक्रियता से ही चलती है, सेवादल ब्रिग्रेड में आज सैकड़ों युवा जुड़े हैं. हमारे संस्थापक हार्डीकर जी चाहते थे कि कांग्रेस जैसे सबसे पुराने संगठन में युवाओं की भागीदारी हो, इसलिए हमने सेवादल के नियमों में थोड़ा संशोधन कर यंग ब्रिग्रेड शुरू किया है. कार्यक्रम में सेवा दल और कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.