मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुणाल चौधरी ने उमा भारती के लिये बोले अपशब्द, जीतू पटवारी ने कहा- शहादत पर वोट चाहती है बीजेपी - विवादित बयान

कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही कहा कि बीजेपी के लिये सेना राजनीतिक का केंद्र है.

कुणाल चौधरी

By

Published : May 4, 2019, 6:14 PM IST

होशंगाबाद। कालापीपल विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने उमा भारती के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि उमा भारती गांधी परिवार पर बयान देती हैं. साथ ही उन्होंने उमा भारती पर साधु के वेश में रहकर उसके विपरीत काम करने का भी आरोप लगाया है.

कुणाल चौधरी ने उमा भारती के लिये बोले अपशब्द

कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि बीजेपी के लिये सेना राजनीतिक का केंद्र है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी और खेल मंत्री जीतू पटवारी होशंगाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र दीवान के पक्ष में एक सभा करने पहुंचे थे.

कुणाल चौधरी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधते हुये उनकी मिमिक्री भी की. सभा के बाद मंत्री जीतू पटवारी ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम मोदी को सैनिकों की शहादत पर वोट चाहिये. बीजेपी अब राम मंदिर के ऐजेंडे को बाहर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जो भगवान राम के नहीं हुए वो इंसान के क्या होंगे. ये सवाल देश के सामने है, इसका जवाब चुनाव परिणाम आने पर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details