होशंगाबाद। कृषि उपज मंडी इटारसी में मॉडल एक्ट का जमकर विरोध हुआ. मंडी के सभी कर्मचारियों ने गुरुवार को सामूहिक अवकाश लेकर धरना -प्रदर्शन दिया. इस दौरान मंडी गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. धरना -प्रदर्शन को हम्माल, तुलावटी संघ और व्यापारी संघ का भी समर्थन मिला. इसके बाद सभी कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज करवाया.
होशंगाबाद: मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा - hoshangabad news
होशंगाबाद जिसे के इटारसी में कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों ने सामूहिक छुट्टी लेकर मॉडल एक्ट का विरोध किया, जिसका हम्माल, तुलावटी संघ और व्यापारी संघ का भी समर्थन मिला है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि, यदि इस एक्ट को वापस नहीं लिया गया, तो 20 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे.
धरने का नेतृत्व जिला स्तर पर गठित किए गए संयुक्त मोर्चा के उपाध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह ने किया. रमेश ने चेतावनी दी कि, अगर सरकार इस एक्ट को वापस नहीं लेगी, तो वे 20 जुलाई को भोपाल पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे. मॉडल एक्ट के तहत व्यापारी सीधे किसान के पास से उसकी उपज खरीद सकेंगे. इसके अलावा किसान अपनी उपज कहीं भी भेज सकता है, उसे मंडी आने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिसका मंडी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि, इस एक्ट के लागू होने से किसान और मंडी कर्मचारी दोनों का नुकसान है.