होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा में किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. ज्ञापन में तहसीलदार महिमा मिश्रा को बताया की सिवनी मालवा नगरीय क्षेत्र में नर्मदा जल सप्लाई विगत कई दिनों से बाधित है. जिसके चलते नगर वासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पीने के पानी के लिए सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - उग्र आंदोलन
होशंगाबाद में किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीने के पानी की परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा है. किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिन में अपनी मांग पूरी करने के बात कही है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
साथ ही बताया गया कि लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं है. नगर पालिका के द्वारा विगत दिवस मुनादी कराई गई थी की बाढ़ के चलते 2 दिनों तक नर्मदा जल सप्लाई बाधित रहेगी, लेकिन उसके बाद भी लगभग 7 दिन होने को है. पर नर्मदा जल सप्लाई शुरु नहीं की गई है. जिससे सभी शहरवासी परेशान है. किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मांग की है कि तत्काल नर्मदा जल की सप्लाई शुरु की जाए, नहीं तो सिवनी मालवा स्थित पानी की टंकी से नलों में सप्लाई की जाए.
नल कनेक्शन का प्रतिमाह वसूला जाने वाला बिल किसी से अधिक तो किसी से कम लिया जा रहा है. बिल की राशि निर्धारित की जाए और जितने दिन नल सप्लाई बाधित रही है. उसका बिल माफ़ किया जाए. यदि एक दिन में उक्त मांगे पूरी नहीं की जाती है तो किसान कांग्रेस नगर पालिका के सामने उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी.