मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची केरल एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म पर लगते ही कर्मचारियों की पड़ गयी नजर - hoshangabad

इटारसी रेलवे जंक्शन पर केरल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आते ही कर्मचारियों ने पैंट्री कार के व्हील में लगे कंट्रोल आर्म को टूटा देख इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है.

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची केरल एक्सप्रेस

By

Published : Jul 1, 2019, 8:15 PM IST

होशंगाबाद| इटारसी रेलवे जंक्शन पर रेल कर्मचारियों की सजगता से केरल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. ट्रेन के इटारसी में प्लेटफार्म नंबर दो पर आते ही कर्मचारियों ने पैंट्री कार के व्हील में लगे कंट्रोल आर्म को टूटा देख इसकी जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची केरल एक्सप्रेस

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब ट्रेन में लगे कोच की हालत देखी तो तत्काल ट्रेन से पैंट्री कार कोच को हटाया गया. अधिकारियों का कहना था कि अगर ट्रेन आगे जाती तो दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी. इसके चलते करीब तीन घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.

जब इस मामले में स्टेशन प्रबंधक एसके जैन से घटना के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कोई भी बात कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details