होशंगाबाद। 8 पुलिसकर्मियों की मौत के आरोपी कुख्यात बदमाश विकास दुबे एनकाउंटर मामले पर पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. होशंगाबाद पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपराधों की जननी है. सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस नेता सठिया गए हैं. इसलिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर मंत्री कमल पटेल ने पुलिस के कार्य की सराहना भी की है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश को लूटा है. कांग्रेस के राज में अपराध बढ़ा और अपराधी भी.
बता दें कि कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज सुबह एनकाउंटर में मारा गया है. पुलिस के मुताबिक जब यूपी एसटीएफ विकास दुबे को लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. तभी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान विकास ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां भी चलाईं. जवाबी कार्रवाई में विकास मारा गया.
बीते दो-तीन जुलाई को कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार सक्रिय थी. इसी बीच मामले के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने महाकाल मंदिर से पकड़ लिया.