नर्मदापुरम। मिशन 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नर्मदापुरम पहुंचे. जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें चिंतन और गहरा आत्म चिंतन करने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर भी कई तीखे वार किए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आज चिंतन की आवश्यकता है, देश के साथ जो हो रहा है. हमें समझना होगा. kamal nath visit narmadapuram, narmadapuram former cm addressed public, kamal nath advised people to think self reflection
भाषा, जाति और धर्म के आधार पर बांटा जा रहा: पूर्व सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई देश नहीं जहां इतनी जातियां, इतने त्यौहार और इतने देवी देवता हों. देश हमारा एक झंडे के नीचे खड़ा हुआ है. वो इसलिए क्योंकि यह भारत की संस्कृति है. भारत की संस्कृति दिलों को जोड़ती है. हमारी संस्कृति को कैसे बचाया जाए, इसके लिए हमें आत्म मंथन की जरूरत है. आने वाली पीढ़ियों को हम कैसा प्रदेश सौंपने वाले हैं. कमलनाथ ने कहा कि आज कैसे भाषा, जाति और धर्म के आधार पर विवाद की स्थिति बन रही है. 30 साल से खाली स्थान का नारा नहीं सुना था, अब पंजाब में खालिस्तान के नारे शुरू हो गए. हम कहां जा रहे हैं. बाबा साहब अंबेडकर ने देश को ऐसा संविधान दिया, जहां देश में कितने विभिन्नता और अनेकता है. उनका बनाया हुआ संविधान पूरे विश्व में मशहूर है.