नर्मदापुरम। वृंदावन बृज के जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे, जहां उन्होंने देश में चल रहे कई मुद्दों को लेकर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान भेज देना चाहिए." इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में चल रहे अतीक अहमद मामले पर भी उन्होंने कई सारी बातें कीं और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही.
महामंडलेश्वर ने शिवराज सरकार की तारीफ की: महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा "आपके सीएम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. प्रदेश में इस साल चुनाव होने वाला है, सारे लोग एक हो जाओ, पूरे विश्व के हिंदू को अब एक हो जाना चाहिए और यह सोचना चाहिए की राष्ट्र के प्रति प्रेम करना है, सनातन धर्म के प्रति प्रेम रखो. अगर एक हाथ में माला है, तो दूसरे हाथ में भाला भी होना चाहिए. अब लव जिहाद नहीं होना चाहिए, इसके लिए हम सारे लोग तैयारी करें. हिंदुओं के बच्चों को समझाया जाए सारी चीजों के साथ में राष्ट्र प्रेम भी बहुत जरूरी है." उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा "योगी सरकार में गुंडागर्दी बिल्कुल खत्म हो गई है, जैसे उत्तर प्रदेश में काम हो रहा है ऐसे ही पूरे भारत में काम होना चाहिए. बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध है, अगर कोई भी गुंडागर्दी करता है तो योगी सरकार सबसे पहले बुलडोजर चलाती है. ऐसा ही मध्य प्रदेश में भी हो गया है, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर पीड़ितों को राहत दी जाती है."