होशंगाबाद। इटारसी के मरोड़ा खदान पर राजस्व विभाग और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में विभाग ने 8 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है.
राजस्व और खनिज विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई, रेत की तस्करी कर रहे 8 डंपर समेत 2 ट्रैक्टर जब्त - Madhya Pradesh News
राजस्व विभाग ने रेत की तस्करी कर रहे 8 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. साथ ही 70 डंपर जमा रेत को भी सीज करने की कार्रवाई की है.
दरअसल, कलेक्टर और प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद जिले की सभी खदानों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत मरोड़ा खदान पर भी छापा मारा गया था. जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध रुप से डंपरों द्वारा रेत की तस्करी की जा रही थी.
पुलिस ने डंपरों के साथ अवैध रुप से स्टॉक की गई रेत को भी जब्त करने की कार्रवाई की है. जब्त रेत की मात्रा करीब 70 डंपर बताई जा रही है. राजस्व विभाग ने इस कार्रवाई में खनिज विभाग, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारियों और 10 गांवों के कोटवार को लगाया था.