मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं करने पर जयस ने किया थाने का घेराव

होशंगाबाद के डोलरिया में आदिवासी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं करने के खिलाफ जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया.

ि
ि

By

Published : Jul 11, 2021, 10:56 PM IST

होशंगाबाद। जिले के डोलरिया में एक आदिवासी युवक की शिकायत नहीं लिखने का आरोप लगाकर आदिवासियों के संगठन जयस ने रैली निकाली. जयस के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर लापरवाही करने और आदिवासी युवक की शिकायत नहीं लिखने का आरोप लगाया.

ि

जयस का आरोप है कि मनवाजडा गांव में रोजगार सहायक ने सरकारी जमीन के विवाद में आदिवासी युवक को जहर खिला दिया. युवक के परिजन जब पुलिस में इसकी शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. डोलरिया थाने का घेराव करने पहुंचे आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Hoshangabad Murder: मामूली बात पर घूम गया दुकानदार का भेजा, ग्राहक का फोड़ दिया सिर

मौके पर पहुंचे जयस के कार्यकर्ता आरोपियों पर FIR करने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने निष्पक्ष जांच के लिए दूसरे थाने की टीम बनाने का आश्वासन दिया. जयस कार्यकर्ताओं ने 20 दिन में मामले की जांच नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details