मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में किया गया रैली का आयोजन, भारी संख्या में तिरंगे के साथ पहुंचे लोग - Jan Jagran rally organized

होशंगाबाद में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए.

Rally organized in support of CAA
सीएए के समर्थन में किया गया रैली का आयोजन

By

Published : Jan 14, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:41 AM IST

होशंगाबाद। जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में सांसद राव उदय प्रताप सिंह सहित जिले के चारों विधायक और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए.

CAA के समर्थन में किया गया रैली का आयोजन

इस रैली का उद्देश्य नागरिक संशोधन कानून का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को सीएए का बारे में समझाना रहा. इस रैली में करीब दो हजार से अधिक लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुई वापस एसएनजी ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बताया की, ये कानून लोगों को लाने के लिए है, निकालने के लिए नहीं. 'नागरिकता ले ली जाएगी, छीन ली जाएगी' इस तरह का भ्रम पैदा किया जा रहा है और इस तरह का भ्रम देशभर में मुट्ठी भर लोग फैला रहे हैं.

दिल्ली चुनाव के चलते बनाया जा रहा माहौल

राव उदय प्रताप सिंह ने इस उपद्रव को दिल्ली में होने वाले चुनाव से जोड़कर कहा की, चुनाव होने के चलते इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है और 5 साल पहले भी दिल्ली में चुनाव के समय अभिव्यक्ति की आजादी पर विवाद शुरू हो गया था, राव का कहना है की 8 फरवरी के बाद ये मुद्दा भी समाप्त हो जाएगा.

Last Updated : Jan 14, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details