होशंगाबाद। जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में सांसद राव उदय प्रताप सिंह सहित जिले के चारों विधायक और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए.
इस रैली का उद्देश्य नागरिक संशोधन कानून का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को सीएए का बारे में समझाना रहा. इस रैली में करीब दो हजार से अधिक लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुई वापस एसएनजी ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बताया की, ये कानून लोगों को लाने के लिए है, निकालने के लिए नहीं. 'नागरिकता ले ली जाएगी, छीन ली जाएगी' इस तरह का भ्रम पैदा किया जा रहा है और इस तरह का भ्रम देशभर में मुट्ठी भर लोग फैला रहे हैं.