मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जगद्गुरु शंकराचार्य बोले-देश का राजा धार्मिक होना चाहिए, संतों पर आरोप लगाने वाले सनातन धर्म को कर रहे कमजोर - narmadapuram latest news

नर्मदापुरम के ग्राम करनपुर दौरे पर आए जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने मीडिया के सामने आपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि देश का राजा धार्मिक होना चाहिए. वहीं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा कि संतों पर आरोप लगाने वाले लोग सनातन धर्म को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं.

Jagadguru Shankaracharya at Karanpur in Narmadapuram
नर्मदापुरम के करनपुर में जगद्गुरु शंकराचार्य

By

Published : Feb 13, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 1:23 PM IST

नर्मदापुरम दौरे पर जगद्गुरु शंकराचार्य

नर्मदापुरम। जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर ब्लाक के ग्राम करनपुर पहुंचे, वह करनपुर में आयोजित सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे. इस दौरा श्रद्धालुओं ने फूल माला पहनाकर एवं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे देश का राजा धार्मिक होना चाहिए. क्योंकि प्रजा की सेवा राजा करता है और राजा की सेवा धर्म करता है.

नर्मदापुरम के करनपुर में जगद्गुरु शंकराचार्य

Bageshwar Dham Sarkar Row: बागेश्वर धाम पर बंटे शंकराचार्य ! एक ने किया समर्थन दूसरे ने दी 'चमत्कार' को चुनौती

धीरेंद्र शास्त्री की गलती बताएं:वहीं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका दोष तो दिखलाएं उनकी गलती बताएं, उनके बारे में कहा जा रहा है कि वह अंधविश्वास फैला रहे हैं, अंधविश्वास का अर्थ क्या होता है. नागपुर के श्याम मानव द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि संतों पर आरोप लगाने वाले लोग सनातन धर्म को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. शंकराचार्य ने कहा कि किसी के गुण और दोष को जाने बिना कोई भी वक्तव्य नहीं देना चाहिए.

धीरेंद्र शास्त्री बोले भारत बने हिंदू राष्ट्र

धीरेंद्र शास्त्री बोले-भारत बने हिंदू राष्ट्र: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चाओं में हैं, अपने बयान और शादी को लेकर. बता दें कि हाल ही में उन्होंने बागेश्वर बालाजी से प्रार्थना की, और कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कामना की जाएगी, भारत के हिंदू देश बनने से सामाजिक सौहार्द कायम होगा, हमें हरि-हरि बोलना चाहिए, जिन्हें दिक्कत है, उनको हाजमा की गोली खाने दो. जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि आखिर हाजमा की गोली खाने दो वाला बयान किसको लेकर दिया था, इस पर उन्होंने कहा कि "जिनको दिक्कत है तो उनको हाजमा की गोली खाने दो, तुम क्यों परेशान हो रहे हो. लेकिन पूर्व पर जितने विषय हो चुके हैं उन पर चर्चा मत करना, क्योंकि उन पर हमने ठोक कर जवाब दे दिया लेकिन अभी सिर्फ यज्ञ.

Last Updated : Feb 13, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details