होशंगाबाद। इस साल जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश ने किसानों की फसलें तबाह कर दी, वहीं जाते-जाते एक बार फिर बदरा किसानों के लिए कहर बनकर बरसे. जिले के सिवनी मालवा में बीते दिन हुए बारिश ने किसानों के खलिहानों को उजाड़ दिया है. मक्का और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
जाते मानसून ने भी किसानों को दिया धक्का, न सोयाबीन बचा न ही मक्का - hoshangabad
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में बीते दिनों हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मानसून विदाई के साथ किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर चुका है.
![जाते मानसून ने भी किसानों को दिया धक्का, न सोयाबीन बचा न ही मक्का](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4802919-thumbnail-3x2-img.jpg)
सिवनी मालवा में बारिश
अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें खराब हो चुकी थी, फिर भी किसानों को बोये हुआ अनाज निकलने की उम्मीद थी. लेकिन बीते दिन हुई जोरदार बारिश ने किसानों की आखिरी उम्मीद पर भी पानी फेर दिया. कटाई के बाद खलिहान ने पड़ी फसले पानी गिरने से सड़ने लगेगी.
हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी है. किसानों की सालभर की मेहनत और उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अब किसान सरकारी मदद से आस लगाए बैठे हैं.