होशंगाबाद।भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले इटारसी यार्ड ने नया कीर्तिमान बनाया है. जब देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा था, उस दौरान इटारसी यार्ड से अब तक सबसे ज्यादा मालगाड़ियां भेजकर इटारसी यार्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इटारसी के तीनों मार्गों पर 71 मालगाड़ियां भेजी गई हैं.
इटारसी यार्ड से भोपाल, जबलपुर, खंडवा और नागपुर दिशा में मालगाड़ियों को दिवाली के दिन भेजा गया है, जिनकी संख्या 71 है. यह गाड़ियां रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं जो कि स्पेशल ट्रेनों के अलावा है. इसमें सबसे ज्यादा नागपुर की ओर 29 माल गाड़ियां भेजी गई हैं. यह कीर्तिमान 24 घंटे के अंदर दिवाली के दिन स्थापित किया है, जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा हैं. इससे पहले 6 सितंबर 2019 को रिकॉर्ड बना था, जब 25 ट्रेनें थीं.