मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर इटारसी से रवाना हुई 71 मालगाड़ियां, इटारसी यार्ड का नया रिकॉर्ड - 71 goods trains departing on three routes of Itarsi

इटारसी यार्ड ने दिवाली के दिन सबसे ज्यादा मालगाड़ियां रवाना कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिवाली के दिन 71 मालगाड़ियां इटारसी के तीनों मार्गों पर रवाना की गई है.

Itarsi Yard
इटारसी यार्ड

By

Published : Nov 17, 2020, 3:37 PM IST

होशंगाबाद।भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले इटारसी यार्ड ने नया कीर्तिमान बनाया है. जब देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा था, उस दौरान इटारसी यार्ड से अब तक सबसे ज्यादा मालगाड़ियां भेजकर इटारसी यार्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इटारसी के तीनों मार्गों पर 71 मालगाड़ियां भेजी गई हैं.

इटारसी यार्ड से भोपाल, जबलपुर, खंडवा और नागपुर दिशा में मालगाड़ियों को दिवाली के दिन भेजा गया है, जिनकी संख्या 71 है. यह गाड़ियां रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं जो कि स्पेशल ट्रेनों के अलावा है. इसमें सबसे ज्यादा नागपुर की ओर 29 माल गाड़ियां भेजी गई हैं. यह कीर्तिमान 24 घंटे के अंदर दिवाली के दिन स्थापित किया है, जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा हैं. इससे पहले 6 सितंबर 2019 को रिकॉर्ड बना था, जब 25 ट्रेनें थीं.

39 मिनट में किया मालगाड़ियों को रवाना

जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी परिचालन के लिए चालक दल को बुलाने और मालगाड़ी प्रस्थान में लगने वाले समय और स्थान 39 मिनट रहा. ऐसे में जब दिवाली के मौके पर सब घरों में त्योहार मना रहे थे, तब रेलवे अपने आय प्राप्ति के लिए काम कर रहा था. दिवाली पर भोपाल मंडल के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, परिचालक, स्टेशन कर्मचारी, मंडल नेता और कार्यालय के कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद थे. इस सफलता के बाद भोपाल मंडल के DRM ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की स्वीकृति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details